Apollo Tyres बना टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर, Dream11 को पछाड़ा बड़ी डील से

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी स्पॉन्सर कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) अब आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है. ये बड़ा ऐलान उस समय हुआ जब BCCI ने Dream11 की स्पॉन्सरशिप डील को रद्द कर दी थी, क्योंकि भारत सरकार के फैसले के बाद तमाम बेटिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया गया था.

बोली प्रक्रिया में Apollo Tyres ने बाजी मारते हुए BCCI को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया, जो कि पहले Dream11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. यह नया करार 2027 तक चलेगा.

इस नए समझौते के बाद अब भारतीय टीम के जर्सी पर Apollo Tyres का लोगो चमकेगा. इंडस्ट्री के जानकारों की मानें तो यह कदम न केवल टीम इंडिया को बेहतर ब्रांड समर्थन देगा, बल्कि Apollo Tyres की ब्रांड वैल्यू को भी नया मुकाम दिलाएगा.

ध्यान रहे 2 सितंबर को BCCI ने जर्सी स्पॉन्सर के ल‍िए बोली लगाने के लिए नियम (Expression of Interest) जारी किए थे. इसके मुताबिक गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियां बोली नहीं लगा सकतीं थी. इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियां भी बाहर रखी गई हैं, जैसे खेल-कपड़े बनाने वाली कंपनियां, बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियां, कोल्ड ड्रिंक, पंखे, मिक्सर-ग्राइंडर, ताले और इंश्योरेंस कंपनियां.

ये सब इसलिए क‍िया गया था क्योंक‍ि इनके प्रोडक्ट पहले से ही BCCI के दूसरे स्पॉन्सर्स से जुड़े हुए हैं.  Dream11 के हटने की वजह सरकार द्वारा बनाया गया Online Gaming Act 2025 रहा. जिसमें असली पैसे (real-money) से खेले जाने वाले गेम्स पर रोक लगा दी गई है. 

Dream 11 में कितने में की थी डील?
ड्रीम11 ने जुला्ई 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपये की भारी भरकम डील की थी. इसके तहत ड्रीम11 ने भारतीय महिला टीम, भारतीय मेन्स टीम, इंडिया अंडर-19 टीम और इंडिया-ए टीम की किट के लिए स्पॉन्सर राइट्स हासिल किए थे. तब ड्रीम11 ने बायूज ( Byju’s) को रिप्लेस किया था.

कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के बावजूद ड्रीम11 को किसी तरह का जुर्माना नहीं भरना होगा. कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा है कि अगर भारत सरकार के नए कानून से कंपनी के मुख्य बिजनेस पर असर पड़ता है, तो कंपनी बोर्ड को कोई पेनल्टी नहीं देगी. ड्रीम11 की शुरुआत 18 साल पहले हुई थी और आज इसकी वैल्यू लगभग 8 बिलियन डॉलर है.

ड्रीम11 ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी बड़ा निवेश किया. इसने एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया. साल 2020 में ड्रीम11 ने आईपीएल ट्रॉफी को भी स्पॉन्सर किया. ड्रीम11 कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का आधिकारिक फैंटेसी पार्टनर है. साथ ही यह न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले सुपर स्मैश का टाइटल स्पॉन्सर भी रहा है. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (महिला और पुरुष दोनों) से भी इसका जुड़ाव रहा है. साल 2018 में इसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ भी पार्टनरशिप की थी. क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी इसने निवेश किया हुआ है

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786