Amazon पर खोजें 5 स्टीकर्स और पाएं Free iPhone 15! ये है जीतने का तरीका

नई दिल्ली

फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी-बड़ी डील्स और सेल आ जाती हैं। लोगों को इन डील्स का इंतजार रहता है, ताकि ठीक-ठाक ऑफर में डिवाइस खरीद सकें। अब जल्द ही अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 जल्द ही शुरू होने वाला है। यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, लेकिन यदि आप प्राइम मेंबर हैं, तो आपके लिए यह सेल 22 सितंबर से ही शुरू होगी। इस बार अमेजन ने छूट के साथ-साथ एक खास कॉन्टेस्ट भी शुरू किया है, जिसमें हिस्सा लेकर आप iPhone 15 जीत सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि ये कॉन्टेस्ट क्या है और इसमें आप कैसे हिस्सा ले सकते हैं?

अमेजन का ' iPhone 15 Price Dekha Kya ?' कॉन्टेस्ट
अमेजन ने अपने कॉन्टेस्ट का नाम कॉन्टेस्ट 'iPhone 15 Price Dekha Kya?' रखा है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर आप iPhone 15 जीत सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट में शामिल होना बहुत आसान है। आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले, आपको अमेजन ऐप में जाना है, वहां मोबाइल्स सेक्शन में पांच iPhone 15 स्टिकर्स छिपे हुए हैं। ये स्टिकर्स आपको एक साथ नहीं मिलेंगे। आपको हर दिन ऐप में चेक करना होगा और इन स्टिकर्स को इकट्ठा करना होगा। जैसे-जैसे आप स्टिकर्स इकट्ठा करेंगे, आपका कॉन्टेस्ट पूरा होने की ओर बढ़ेगा।
 
सोशल मीडिया पर शेयर करनी होगी प्रोग्रेस
जब आप पांचों स्टिकर्स इकट्ठा कर लें, तो अगला कदम है अपनी प्रोग्रेस को शेयर करना। समझ ही गए होंगे कि सोशल मीडिया पर शेयरिंग करनी है। इसके लिए आपको अपने स्टिकर्स का स्क्रीनशॉट लेना होगा। फिर इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करना होगा। पोस्ट करते समय @amazonmobilesin को टैग करना होगा। साथ ही आपको दो हैशटैग्स भी लगाने होंगे, #iPhone15PriceDekhaKya और #AmazonGreatIndianSale का इस्तेमाल करना जरूरी है।

iPhone 15 को अपनी विशलिस्ट में डालें
कॉन्टेस्ट का आखिरी स्टेप भी आसान है। आपको अमेजन ऐप पर जाकर iPhone 15 को अपनी विशलिस्ट में जोड़ना होगा। यह स्टेप पूरा करना बहुत जरूरी है। अगर आप स्टिकर्स इकट्ठा कर लेते हैं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर देते हैं, लेकिन iPhone 15 को विशलिस्ट में नहीं जोड़ते, तो आपकी एंट्री रद्द हो जाएगी।

कब तक चलेगा यह कॉन्टेस्ट?
यह कॉन्टेस्ट 25 सितंबर 2025 तक चलेगा और रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए और आपको भारत का निवासी होना चाहिए। हर व्यक्ति केवल एक बार ही इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकता है। कॉन्टेस्ट के अंत में पांच विजेताओं का चयन रैंडम तरीके से किया जाएगा। हर विजेता को एक iPhone 15 मिलेगा। विजेताओं के नाम अमेजन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताए जाएंगे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786