हरियाणा में ‘नमो युवा रन’: 7,500 युवा दौड़ेंगे, देंगे नशामुक्त समाज का संदेश

चंडीगढ़
प्रदेश के लगभग 7500 युवा दौड़ लगाकर नशामुक्त समाज का संदेश देंगे। सेवा पखवाड़ा के दौरान 21 सितंबर को कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में नशे के खिलाफ नमो युवा रन कार्यक्रम होगा। कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दौड़ में शामिल होंगे। 

युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता तथा खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जाएगी। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समापन होगा। सेवा पखवाड़ा के तहत समाज सेवा और जनजागरण से जुड़े अनेक कार्यक्रम होंगे। इनमें नमो युवा रन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान शामिल हैं।
 
गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि हरियाणा पूरी तरह से नशामुक्त बने। नमो युवा रन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित खेल मैदानों को भी जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित न हो। खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए अब तक 1500 खेल नर्सरियां खोली गई हैं। शीघ्र ही 500 नई नर्सरियां भी शुरू की जाएंगी। इन नर्सरियों में खिलाड़ियों की बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य की गई है।

उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल औपचारिक आयोजन करना नहीं है, बल्कि जनता को सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति के महाअभियान से जोड़ना है। हरियाणा सरकार इस अभियान को सफल बनाएगी, ताकि प्रदेश के हर नागरिक को समाज सेवा का महत्व समझ आए और युवा वर्ग सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786