अब जीमेल पर मिलेगा पार्सल का पूरा अपडेट, एक जगह ट्रैक करें सारे ऑर्डर

नई दिल्ली

ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद बेसब्री से लोग अपने पार्सल आने का इंतजार करते हैं। सब यह जानना चाहते हैं कि पार्सल कहां तक पहुंच और वह कब डिलीवर होगा। गूगल लोगों की इस समस्या को खत्म करने और पार्सल ट्रैकिंग को आसान बनाने के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। गूगल के जीमेल के जरिए अब आप आसानी से अपने पार्सल को ट्रैक कर सकते हैं। Gmail ने "परचेस" नाम का एक नया टैब पेश किया है। यह टैब यूजर्स को उनके आने वाले सभी पैकेज डिलीवरी की जानकारी देगा। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

सबसे ऊपर मिलेगी आने वाले पार्सल की डिटेल
Google के अनुसार, यह टैब यूजर्स को पिछली खरीदारी और शिपमेंट से जुड़े सभी ईमेल को एक ही जगह पर देखने की सुविधा देगा। जीमेल उन पैकेजों को इनबॉक्स में सबसे ऊपर दिखाएगा, जो 24 घंटे के अंदर आने वाले हैं। यह नया टैब आपकी सभी खरीदारी की जानकारी को एक साथ एक जगह पर दिखाएगा। जीमेल के इस "परचेस" टैब के जरिए लोग एक ही जगह पर अपनी सभी खरीदारी की जानकारी देख पाएंगे। इससे उन्हें अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर अपने पैकेज को ट्रैक करने की जरूरत नहीं होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर पहली बार 2022 में शुरू किया गया था। इससे यूजर्स अपने आने वाले पैकेज डिलीवरी को सीधे अपने इनबॉक्स से ट्रैक कर सकते हैं। उन्हें अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होती।

छुट्टियों में बहुत काम आएगा फीचर
गूगल का कहना है कि यह नया फीचर छुट्टियों के दौरान बहुत मददगार होगा। पीडब्ल्यूसी के 2025 के हॉलिडे आउटलुक के अनुसार, 39% हॉलिडे गिफ्ट की खरीदारी थैंक्सगिविंग और साइबर मंडे के बीच पांच दिनों में होती है। गूगल का कहना है कि यह नया टैब यूजर्स को इन सभी शिपमेंट को आसानी से ट्रैक करने में मदद करेगा। यह फीचर आज से मोबाइल और वेब पर पर्सनल गूगल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए शुरू हो रहा है।

प्रमोशन कैटेगरी को भी मिलेगा अपडेट
इतना ही नहीं, गूगल ने जीमेल के प्रमोशन कैटेगरी को भी अपडेट किया है। अब यूजर्स "सबसे ज्यादा काम के" प्रमोशन ईमेल के हिसाब से भी देख पाएंगे। कंपनी का कहना है कि इससे लोगों को उन ब्रांडों से डील ढूंढने में आसानी होगी, जो वे जानना चाहते हैं। इसके अलावा, जीमेल यूजर्स को आने वाले डील और खास ऑफर के बारे में भी बताएगा। यह अपडेट आने वाले हफ्तों में मोबाइल पर पर्सनल गूगल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगा।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786