बांग्लादेश की दमदार शुरुआत, लिटन दास की फिफ्टी से हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराया

दुबई 

एशिया कप 2025 के मैच नंबर-3 में गुरुवार (11 सितंबर) को बांग्लादेश का सामना हॉन्ग कॉन्ग से हुआ. दोनों टीमों के बीच ग्रुप-बी का यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को सात विकेट से हराया. मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 143 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश ने 14 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया.

एशिया कप 2025 में हॉन्ग कॉन्ग की ये लगातार दूसरी हार है. हॉन्ग कॉन्ग को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में दमदार आगाज किया है.

टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. परवेज हुसैन इमोन 19 रनों के निजी स्कोर पर आयुष शुक्ला का शिकार बने. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन तमीम (14 रन) को अतीक इकबाल ने पवेलियन भेजा. यहां से कप्तान लिटन दास और तौहीद हृदोय ने 95 रनों की पार्टनरशिप करके बांग्लादेश का काम आसान कर दिया. लिटन दास ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 39 बॉल पर 59 रन बनाए. वहीं हृदोय ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से नाबाद 35 रनों का योगदान दिया.

विकेट पतन: 24-1 (परवेज हुसैन इमोन, 2.6 ओवर), 47-2 (तंजीद हसन तमीम, 5.4 ओवर), 142-3 (लिटन दास, 17.1 ओवर)

ऐसी रही हॉन्ग कॉन्ग की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में अंशुमान रथ (4 रन) का विकेट गंवा दिया, जो तस्कीन अहमद का शिकार बने. फिर अनुभवी बल्लेबाज बाबर हयात (14 रन) को तंजीम हसन साकिब ने बोल्ड कर दिया. यहां से जीशान अली और निजाकत खान के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप हुई. जीशान ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 गेंदों पर 30 रन बनाए. जीशान को तंजीम हसन साकिब ने आउट किया.

फिर कप्तान यासिम मुर्तजा और निजाकत खान ने चौथे विकेट के लिए 46 रनों की पार्टनरशिप की, जिसने हॉन्ग कॉन्ग को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. निजाकत ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं यासिम मुर्तजा ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 19 बॉल पर 28 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट झटके.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786