राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टरों के ठिकानों पर संपत्ति जांच शुरू

श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर जिले में संगठित अपराधों के खिलाफ बुधवार सुबह जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। कुख्यात अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में एसटीएफ, कालिका यूनिट, डॉग स्क्वॉड, डीप मेटल डिटेक्टर और विभिन्न थानों से आए करीब 300 पुलिसकर्मी शामिल हुए। फाइनेंशियल ट्रेल की जांच के लिए पांच विशेष टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने खेतों की ढाणियों से लेकर शहर के मकानों तक अपराधियों की संपत्तियों की गहन पड़ताल की।

बिश्नोई भाइयों के गांव में 100 बीघा जमीन और वाहन जांचे गए
पहली टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में गांव दुतारांवाली में दबिश दी। यहां अनमोल बिश्नोई पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। टीम ने पैतृक मकान, ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, ट्रॉली और कृषि उपकरणों की जांच की। लगभग 100 बीघा जमीन का भी ब्यौरा लिया गया। डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर की मदद से घर की तलाशी ली गई।
 
रोहित गोदारा की ढाणी और जमीन पर पुलिस की कार्रवाई

दूसरी टीम ने एएसपी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लूणकरणसर क्षेत्र में छापा मारा। आरोपी रोहित गोदारा पर बीकानेर पुलिस का एक लाख और एनआईए का छह लाख रुपये का इनाम घोषित है। टीम ने उसकी ढाणी में बने पक्के मकान और 21 बीघा खेत की जांच की। इसके अलावा गांव कपूरीसर में 18 बीघा जमीन की भी तलाशी ली गई।
 
अमित पंडित और योगेश स्वामी के पैतृक घरों की तलाशी
तीसरी टीम ने वृत्ताधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में 15 जैड गांव में दबिश दी। यहां आरोपी अमित पंडित और योगेश स्वामी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने उनके पैतृक घरों की बारीकी से तलाशी ली। इस टीम में क्यूआरटी और जिला विशेष शाखा के जवान भी शामिल रहे।

कार्तिक जाखड़ की ढाणी और जमीन की जांच
चौथी टीम ने अनूपगढ़ वृताधिकारी प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में ढाणी 1 केएलडी पर छापा मारा। आरोपी कार्तिक जाखड़ पर 25 हजार रुपये का इनाम है। पुलिस ने खेत में बनी कच्ची ढाणी और दादा के नाम दर्ज 20 बीघा जमीन की जांच की।

विशाल पचार के घर में हुई गहन तलाशी
पांचवीं टीम यातायात डीएसपी रमेश माचरा के नेतृत्व में श्रीगंगानगर शहर की पुरानी आबादी में पहुंची। यहां विशाल पचार के पिता के नाम दर्ज 20×50 के मकान की बारीकी से तलाशी ली गई।

छह जिलों से आई पुलिस, मिले दस्तावेज और डिजिटल सबूत
इस कार्रवाई में श्रीगंगानगर के अलावा पंजाब के अबोहर, बीकानेर, लूणकरणसर, सूरतगढ़ और अनूपगढ़ सहित कई जिलों की पुलिस को लगाया गया। तलाशी के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन संपत्तियों की जांच आयकर और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझा की जाएगी।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786