मुंबई
‘सवार लूं’ और ‘मोह मोह के धागे’ जैसे सुपरहिट गानों से खास पहचान बनाने वालीं बॉलीवुड की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके और स्विट्जरलैंड के रेस्टोरेंट मालिक माइक रिक्टर के बीच तलाक की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं. हालांकि, मोनाली और माइक ने इन अफवाहों पर न तो पुष्टि की है और न ही खंडन, लेकिन मोनाली की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है.
मोनाली ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंस्टाग्राम पर ‘द रीजन’ टाइटल से एक दिल दहला देने वाली स्टोरी शेयर की जो उनके म्यूजिक वीडियो, ‘एक बार फिर’ की एक झलक है. उनकी इस स्टोरी को देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कुछ तो गड़बड़ है.
इस पोस्ट ने बढ़ाया शक
इन विजुअल्स में उन्हें ऐसे डिस्ट्रेसिंग सीन्स में दिखाया गया है जो इमोशनल और फिजिकल शोषण को दर्शाते हैं, जिसमें गला घोंटने के पल भी शामिल हैं. मोनाली ने इस गाने को अपनी अब तक की ‘सबसे निजी’ रचना बताया, हालांकि उन्होंने इसके पीछे की कहानी को अपनी निजी जिंदगी से जोड़ने के बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया. इस पोस्ट ने फैंस और मीडिया के बीच यह सवाल उठाया कि क्या यह गाना उनकी शादी में चल रही उथल-पुथल को दिखाता है.
तलाक की अफवाहों का कारण
मोनाली और माइक की शादी में तनाव की खबरें तब शुरू हुईं, जब मोनाली ने अपने पति माइक रिक्टर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. रिपोर्ट में एक सूत् के हवाले से बताया गया है , ‘इन सालों में उनके बीच बहुत कुछ बदल गया है. अब कोई उन्हें एक कपल के रूप में बात नहीं करता. लंबी दूरी की शादियां अक्सर ऐसे अंत की ओर बढ़ती हैं.’ सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर यह कट-ऑफ दूरियों के संकेत हैं और शायद मोनाली सही समय का इंतजार कर रही हैं ताकि इस मुद्दे पर खुलकर बात कर सकें.
इसके अलावा, माइक ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है, जिसने इन अफवाहों को और बल दिया. मोनाली ने अपनी शादी की तस्वीरें भी अपने प्रोफाइल से हटा दी हैं, जिसे कई लोग उनके रिश्ते में दरार का संकेत मान रहे हैं.
मोनाली और माइक की लवस्टोरी, 2017 में गुपचुप शादी
मोनाली और माइक रिक्टर ने 2017 में मुंबई में एक निजी समारोह में शादी की थी, जिसे उन्होंने तीन साल तक दुनिया से छिपाकर रखा. 2020 में ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मोनाली ने इस राज से पर्दा उठाया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी शादी को सोशल मीडिया पर आधिकारिक नहीं किया था, लेकिन फैंस ने उनकी तस्वीरों में अंगूठी देखकर अनुमान लगा लिया था.
मोनाली ने यह भी शेयर किया था कि माइक ने 2016 की क्रिसमस की पूर्व संध्या पर स्विट्जरलैंड में एक रोमांटिक अंदाज में उन्हें 50 गुलाबों के साथ प्रपोज किया था. यह वही जगह थी जहां उनकी मुलाकात पहली बार हुई थी.
हालांकि, उनकी शादी का दिन भी ड्रामे से भरा था. मोनाली ने बताया था कि माइक को गलत जानकारी के कारण बिना वीजा के भारत आना पड़ा, जिसके चलते उन्हें देश से बाहर कर दिया गया था. बाद में भारत सरकार और गृह मंत्रालय की मदद से उनकी शादी हो सकी.
अफवाह या सच कपल ने साध रखी है चुप्पी
मोनाली और माइक ने तलाक की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. फैंस और मीडिया इस इंतजार में हैं कि क्या मोनाली अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करेंगी. तब तक, ‘एक बार फिर’ और उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी ने इन अफवाहों को और रहस्यमयी बना दिया है.