“छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री पर गंभीर आरोप – रसोइए से मारपीट और गाली-गलौज”
‘कॉलर पकड़ा, गालियाँ दी और जमकर मारा’ – छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री पर गंभीर आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर सर्किट हाउस में बदसलूकी और मारपीट का सनसनीखेज आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, मंत्री ने वहां तैनात एक रसोइए के साथ अभद्र व्यवहार किया और कथित तौर पर मारपीट तक की।
पीड़ित रसोइए का कहना है कि मंत्री ने न सिर्फ कॉलर पकड़कर खींचा, बल्कि गाली-गलौज करते हुए उसे पीटा भी। मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक घटना उस समय हुई जब सर्किट हाउस में व्यवस्था को लेकर कुछ कहासुनी हुई। इसी दौरान मंत्री केदार कश्यप का गुस्सा अचानक भड़क गया और उन्होंने रसोइए के साथ हाथापाई कर दी।
मंत्री की चुप्पी, विपक्ष का हमला
इस घटना पर अब तक मंत्री की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, विपक्ष ने इसे सत्ता के नशे में चूर व्यवहार बताते हुए कहा है कि जनता की सेवा करने वाले मंत्री अगर कर्मचारियों से ही दुर्व्यवहार करें तो ये बेहद शर्मनाक है।
सवालों के घेरे में सत्ता का आचरण
यह घटना केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि सत्ता में बैठे लोगों के तौर-तरीकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। आम जनता और कर्मचारी आखिर किससे न्याय की उम्मीद करें, जब खुद मंत्री ही मारपीट और गाली-गलौज में उतर आएं?
👉 इस मामले की हर नई अपडेट 4thPiller.com पर आपको सबसे पहले मिलेगी।