पांड्या ब्रदर्स का दिलदार कदम: कोच को दी 80 लाख की गुरु दक्षिणा, बहनों की शादी में कार और गिफ्ट

मुंबई 

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं और क्रुणाल पांड्या भी भारत के लिए खेल चुके हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता था. हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे तो वहीं क्रुणाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य गेंदबाज के रूप में उभरे. ये दोनों खिलाड़ी ऑन-फील्ड के साथ ही ऑफ-फील्ड भी काफी बेहतर हैं. हार्दिक और क्रुणाल ने अपने कोच जितेंद्र सिंह के लिए काफी कुछ किया है.

हार्दिक और क्रुणाल ने अदा की गुरू दक्षिणा

पांड्या ब्रदर्स के कोच जितेंद्र सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि 'आज हार्दिक और क्रुणाल आर्थिक रूप से काफी मजबूत हो गए हैं, लेकिन वो मेरे लिए आज भी पहले जैसे ही हैं'. जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि '2018 में जब मेरी बहन की शादी हुई, तब इन दोनों ने मेरी फाइनेंशियली काफी मदद की. इसके बाद जब दूसरी बहन की शादी हुई, तब भी कई गिफ्ट्स दिए'.

हार्दिक ने कोच को गिफ्ट की कार

जितेंद्र सिंह ने आगे बातचीत में बताया कि '2015-16 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद हार्दिक ने मुझे एक कार गिफ्ट दी. हार्दिक ने कोच ने बताया कि वो उसकी पहली ही सीरीज थी और वो अभी फाइनेंशियली सैटल भी नहीं थी, लेकिन फिर भी वो मेरे लिए कार लेकर आया. मैंने उससे तब मना भी किया तो उसने कहा कि बाइक से जाते हैं और हम नहीं चाहते कि आपको चोट लग जाए, इसलिए ये आपकी सेफ्टी के लिए है. उस गाड़ी की कीमत करीब 5-6 लाख रुपये थी'.

मां के इलाज में भी मदद की

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2015 में डेब्यू कर रहे थे और जितेंद्र सिंह की मां की तबियत खराब थी. जितेंद्र सिंह ने इसे लेकर बताया कि 'मैंने हार्दिक से इस बारे में कुछ नहीं कहा, क्योंकि मैं उसका ध्यान नहीं भटकाना चाहता था. लेकिन जब बड़ौदा लौटने के बाद उससे मेरी बात हुई तो मैंने सबकुछ बताया, तब उसने मुझसे कहा कि मेरा सारा पैसा ले लो, लेकिन अपनी मां का ध्यान रखो'.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786