अक्टूबर में नीचभंग राजयोग का संयोग, इन 3 राशियों पर होगी धन-वर्षा

वैदिक ज्योतिष मुताबिक कुंडली में कुछ ऐसे योग होते हैं, जो व्यक्ति को जीवन में सभी भौतिक सुख प्रदान करते हैं। साथ ही व्यक्ति को धन- दौलत की प्राप्ति कराते हैं। आपको बता दें कि अक्टूबर में वैभव के दाता शुक्र ग्रह अपनी नीच राशि कन्या में संचरण करने जा रहे हैं। जिससे नीचभंग राजयोग का निर्माण होगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके इस समय अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ और करियर- कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

नीचभंग राजयोग का बनना मिथुन राशि के लोगों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली से चतुर्थ स्थान पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। साथ ही  धन प्राप्ति के नए नए मार्ग मिलेंगे और कारोबार में सफलता प्राप्त करने में कामयाब भी होंगे। वहीं इस समय उन लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है। जिनका व्यापार प्रापर्टी, जमीन- जायदाद और रियल स्टेट से जुड़ा हुआ है। वहीं इस दौरान नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने या नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए यह समय अनुकूल है। रिश्तों में भी सामंजस्य रहेगा और आप अपने पार्टनर के साथ गहरे भावनात्मक जुड़ाव का अनुभव करेंगे।

मकर राशि (Makar Zodiac)

आप लोगों के लिए नीचभंग राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से भाग्य और विदेश भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही इस अवधि में  समाज में आप अपनी अलग पहचान बना पाने में कामयाब होंगे। वहीं आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। साथ ही आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्र में शामिल हो सकते हैं। परिवार के साथ समय बिताना आपके लिए आनंददायक रहेगा। यह समय अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने और जीवन के हर पल का आनंद लेने का है। वहीं इस समय प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। 

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

आप लोगों के लिए नीचभंग राजयोग करियर और कारोबार के लिहाज से लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में विशेष तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं कला, लेखन, संगीत या प्रदर्शन जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में आपकी प्रतिभा चमकेगी और आपको सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर आपकी रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल की प्रशंसा होगी और आपको नई जिम्मेदारियां या तरक्की के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786