सुनीता ढुल को मिलेगा ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’, शिक्षा में नवाचार के लिए चयनित

सोनीपत
सोनीपत जिले के पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अड्डा की भूगोल और सामाजिक विज्ञान विषय की शिक्षिका सुनीता ढुल को इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। वह पिछले 29 वर्षों से शिक्षा जगत में सक्रिय रहकर बच्चों का भविष्य संवार रही हैं। सुनीता ढुल रेडक्रॉस की राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर भी हैं और अब तक करीब 14 हजार विद्यार्थियों को 'फर्स्ट एड' और 'जीवन रक्षक कौशल' का प्रशिक्षण दे चुकी हैं। विद्यालय में उन्होंने पठन-पाठन का स्तर सुधारने के साथ बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में भी योगदान दिया। बच्चों को रचनात्मक बनाने और अनुशासन की आदत डालने के लिए उन्होंने टाइम टेबल प्रणाली लागू की, जिसका सभी विद्यार्थी पालन करते हैं।

2014 से वह स्कूलों में प्रदर्शनी आयोजित कर बच्चों का व्यावहारिक ज्ञान बढ़ा रही हैं। 2019 से स्टेट रिसोर्स ग्रुप और परमानेंट रिसोर्स ग्रुप की सदस्य रहते हुए सामूहिक और प्रयोगात्मक शिक्षण पद्धतियों को बढ़ावा दे रही हैं। वहीं, 2020 से एफएलएन संसाधन समूह के माध्यम से बच्चों को बेहतर सीखने की दिशा में मार्गदर्शन कर रही हैं। वह समय-समय पर शैक्षिक भ्रमण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर देती हैं।
 
पर्यावरण के लिए दे रही संदेश
2022 से सुनीता जिला सांस्कृतिक समन्वयक की भूमिका निभाते हुए सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा दे रही हैं। साथ ही "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत बच्चों से पौधारोपण करवाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी फैला रही हैं।

पति निजी कंपनी में हैं GM
सुनीता ढुल के निजी जीवन में उनके पति पवन कुमार नोएडा में निजी कंपनी के जीएम हैं। सुनीता का बेटा अध्ययन ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत है, जबकि बेटी वंशिका अशोका यूनिवर्सिटी से बीएससी (मनोविज्ञान ऑनर्स) की पढ़ाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786