होशियारपुर
पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश का असर अब होशियारपुर-चिंतपूर्णी नेशनल हाईवे पर भी देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, गांव मंगूवाल अड्डे के पास हाईवे का एक हिस्सा भूस्खलन के कारण खड्ड में धंस गया।
यह हाईवे पंजाब के बड़े हिस्से को सीधे हिमाचल से जोड़ता है। यदि अगले 24 घंटों में बारिश तेज हुई तो इस मार्ग के पूरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। ऐसी स्थिति में पंजाब और हिमाचल का सीधा संपर्क टूट सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क धंसने से क्षेत्र में आवाजाही बाधित हो रही है और वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है।
प्रशासन ने एहतियातन ट्रैफिक को डायवर्ट करने और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। गौरतलब है कि लगातार बारिश से पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। होशियारपुर में भी बारिश का कहर जारी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।