मुरैना। मध्यप्रेदश के जिला मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आई है। घर में नया फ्रिज आने की सभी लोग खुशी मना रहे थे। वहीं फ्रिज का कंप्रेसर फटने से घर में ज़ोरदार धमाका हुआ। गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पीने को मिलेगा, यह सोचकर घर के सभी लोग प्रसन्न थे, लेकिन नए फ्रिज का स्विच जैसे ही ऑन किया तो कुछ ही देर में फ्रिज का कंप्रेसर फट गया। इस वजह से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घर का पूरा सामना जलकर ख़ाक हो गया। यह पूरा मामला मुरैना जिले के दिमनी में स्थित नगर सेन रोड मंदिर इलाके का बताया जा रहा है।
धमाका से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
कंप्रेसर फट जाने की वजह से मकान का पिछला हिस्सा धराशाई हो गया। इतना ही नहीं पिछले कमरे में रखे हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गए। घर में रखे कपड़े और अन्य सामान में आग लग गई। आग लगते ही घर में हड़कंप मच गया। आस-पड़ोस के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर गृहस्थी का सामान जल गया। इस मामले में घर के मालिक टिंकू माहौर का कहना है कि नया फ्रिज लेकर आए थे और फ्रिज में धमाका होने के बाद उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।