बाबा महाकालेश्वर के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है और उज्जैन वासियों को नई सौगात मिली है। अब महाकालेश्वर दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए नई सुविधा मिलने वाली है। पीएम मोदी खुद जनता को ये सौगात देंगे।वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
देश में अलग-अलग जगहों पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंचने वाले हैं। इसी कड़ी में वह इंदौर उज्जैन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम इस ट्रेन को भोपाल से रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री उज्जैन-इंदौर क्षेत्र में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी भोपाल में 27 जून को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सांसद अनिल फिरोजिया ने इस संबंध में रेल मंत्री से मुलाकात भी की थी। उज्जैन रतलाम मंडल की प्रथम वंदे भारत ट्रेन अब 27 जून को उपलब्ध हो जाएगी। यह ट्रेन इंदौर-भोपाल के मध्य चलेगी, उज्जैन क्षेत्र की जनता को आवागमन अब अत्यधिक रूप से सुविधाजनक तौर पर प्राप्त होगा।