नाती वायु के जन्मदिन पर अनिल कपूर का छलका प्यार, कहा- ‘तुम हमारे जीवन में खुशियां लेकर आएं’

मुंबई,

 बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने नाती वायु के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर प्यार से भरा पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि जब से वायु उनके जीवन में आया है, तब से उनके आसपास प्यार और खुशियां भर गई हैं।

अनिल ने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वायु के साथ बिताए गए अनमोल पलों की झलक है। पहली तस्वीर में वायु ने एक प्यारी सी कैप पहन रखी है, जिससे उसका मासूम चेहरा थोड़ा छिप गया है। वह व्हाइट कलर के डेनिम शर्ट में नजर आ रहे हैं।

दूसरी फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें वायु अपनी मां सोनम कपूर की गोद में हैं और उनका चेहरा नाना अनिल कपूर की तरफ है। वहीं अनिल कपूर भी वायु को देखकर मुस्कुरा रहे हैं, और उनकी आंखों में नाना बनने का गर्व साफ झलक रहा है।

तीसरी तस्वीर विदेश की किसी खूबसूरत जगह की है, जहां सोनम और उनके पति आनंद आहूजा वायु की ओर देख रहे हैं। बाकी की तस्वीरों में वायु अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं।

अपने कैप्शन में अनिल कपूर ने परिवार के हर सदस्य को शामिल किया और बताया कि किस तरह सभी वायु को दिल से प्यार करते हैं और उसका ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह देख कर उन्हें बहुत गर्व होता है। उन्होंने लिखा कि वायु बहुत ही भाग्यशाली है कि उसे इतना प्यारा और सोचने-समझने वाला परिवार मिला है।

अनिल ने कैप्शन में लिखा, ”हैप्पी बर्थडे, वायु! जिस पल तुम हमारे जीवन में आए, तुमने हर दिल को खुशी और प्यार से भर दिया। सोनम, आनंद, नानी, दादी, दादा, रिया मासी, करण और अक्की… तुम्हें सबको वायु के चारों ओर एकजुट होते देखना मुझे गर्व से भर देता है। वायु सच में बहुत भाग्यशाली है कि उसे इतने प्यार करने वाले माता-पिता और परिवार का साथ मिला है। जिस तरह से आप सब उसका ख्याल रखते हो, वह इस बात की खूबसूरत याद दिलाता है कि जीवन में वास्तव में क्या मायने रखता है। आने वाले कई साल ऐसे ही प्यार, हंसी और अनमोल यादों के लिए रहें। आप सभी को ढेर सारा प्यार!”

बता दें कि सोनम और आनंद आहूजा ने 20 अगस्त 2022 को अपने बेटे वायु का स्वागत किया था। फैंस पोस्ट पर कमेंट्स कर वायु को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786