रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित PSC घोटाले को लेकर आज भाजपा नेता और कार्यकर्ता रायपुर में मुख्य्मंत्री निवास का घेराव करने निकले। इस दौरान पुलिस ने भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व IAS ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रदर्शन के दौरान अक्रोशित कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों के बीच झूमाझटकी भी हुई। पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर काली मंदिर चौक से केंद्रीय जेल लेकर रवाना हुई है।
