रेंजर ने महिला अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप कहा- चिकन और बकरा मंगवाती हैं मैडम… नहीं देती पैसे, मालिश का भी किया था इंतजाम, पढ़ें शिकायती पत्र

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पदस्थ एक रेंजर ने DFO शमा फारूकी पर गंभीर आरोप लगाए है। रेंजर के अनुसार महिला अधिकारी ने उससे चिकन, बकरा और किराने का सामान मंगवाया मगर अब उसका एक लाख रुपए नहीं दे रही है। इतना ही नहीं रेंजर का कहना है कि पैसा मांगने पर अधिकारी उसके साथ गाली-गलौज करती है।

इतना ही नहीं रेंजर ने यह भी आरोप लगाया कि महिला अधिकारी के लिए रेंजर ने एक महिला को मालिश के लिए भी बुलवाया। मगर असके पैसे भी अधिकारी ने नहीं दिए। अब इस मामले की शिकायत रेंजर ने पुलिस और कलेक्टर से की है।

बता दे कि वर्तमान में IFS शमा फारूकी मुंगेली वन मंडल में पदस्थ हैं। इसी रेंज में रेंजर फेकुराम लास्कर भी पदस्थ है। फेकुराम ने अपनी शिकायत में बताया कि यह सब कुछ पिछले 5 महीने से चल रहा है। अधिकारी ने मुझे घर का सामान, बच्चों के लिए खिलौने तक मंगवा लिए। इन सब का पैसा 90 हजार रुपए हुआ है। मालिश के 12 हजार रुपए हुए हैं। ये पैसे भी मैंने ही दिेए, कुल मिलाकर मैंने 1 लाख 2 हजार रुपए का भुगतान किया। फिर जब मैंने अधिकारी से पैसे मांगे तो मुझे गाली देने लगी।

सस्पेंड कराने की देती हैं धमकी

रेंजर ने बताया है कि मुझे नौकरी से निकलवाने की धमकी देती है। कहती है कि वन मंत्री और अधिकारी से बोलकर तुम्हें सस्पेंड करवा दूंगाी। कुछ दिन में ही रिटायर होने वाले हो, ठीक से रिटायर नहीं होना चाहते क्या। आरोप है कि डीएफओ ने रेंजर को किसी मामले में फंसा देने की भी धमकी दी है। इसके लिए उसने कुछ दस्तावेज भी तैयार कर लिए हैं।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786