मुख्य सचिव अमिताभ जैन कल लेंगे कमिश्नर-कलेक्टर की बैठक, 16 एजेंडे पर होगी चर्चा

रायपुर।  मुख्य सचिव अमिताभ जैन मंगलवार को शाम 4 बजे कमिश्नर-कलेक्टर की बैठक लेंगे, यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अलग-अलग विभागों के 16 एजेंडे पर होगी चर्चा। जिसमे स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, शिक्षक भर्ती व एडमिशन, छात्रवत्ति जैसे कई मुद्दे शामिल है।

 

 

 

मुख्यमंत्री की घोषणा का पालन, मुख्मंत्री के घोषणा के अनुरूप सामुदायिक भवन के लिए आवंटित भूमियों की स्थिति व बजट में शामिल घोषणाओं की प्रशासकीय स्वीकृति व भूमि पूजन की तैयारी के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की स्कूल जतन योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन, शिक्षक भर्ती व एडमिशन, स्कूलों में छात्रवत्ति के लिए जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते का आधार लिंक को जुलाई माह में पूर्ण कराने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

वहीं बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण दिलाना, सी मार्ट, रीपा की प्रगति, गोबर खरीदी व वर्मी कंपोस्ट, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सहकारी समितियों में खाद, बीज की उपलब्धता, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या, जल जीवन मिशन की प्रगति, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज, मानसून में बीमारियों से बचाव, सिकलसेल जांच, मलेरिया मुक्त एवं एनिमिया मुक्त, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की तैयारियों पर भी चर्चा होनी है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786