रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज रायपुर पहुंचे हैं। पीएससी घोटाले के विरोध में भाजयुमो द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर पहुंचे तेजस्वी सूर्या ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का ये पीएससी घोटाला देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक है, जिसके खिलाफ आज हम प्रदर्शन करेंगे।
पीएससी घोटाले को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ ये अन्याय है। ये घोर आपातकाल है। उन्होंने सरकार PSC घोटाले की CBI जांच करने की मांग की है।









