उन्नाव; 28 वी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा आगामी 20 जून दिन मंगलवार को बड़ी धूमधाम के साथ निकलेगी । जिसकी संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी है भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा होता है। जिसको कुशल कारीगरों द्वारा देसी विदेशी फूलों से भव्यता के साथ सजाया जाता है । सुगंधित वातावरण में विराजमान श्री जगन्नाथ जी सुभद्रा जी एवं बलदेव जी कि भक्तों द्वारा आरती होती है एवं रथ से प्रसाद वितरण होता है।अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया व महामंत्री विजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि रथ यात्रा कृष्ण प्रिय मोती श्याम के सानिध्य में निकलेगी । श्री जगन्नाथ जी के रथ के आगे विख्यात गायक मण्डल होगा । जो गीत संगीत के माध्यम से भजन सुनाएगा । उसके आगे विशाल झांकियां जैसे महारास की विशेष झांकी वृंदावन तथा दिल्ली के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण, श्री हनुमान जी की झांकियां भक्तों का मन मोह लेगी ।
रथ यात्रा में कृष्णा मण्डल , राधिका मण्डल आदि भी अपनी छटा बिखरेंगे । रथ यात्रा में अकाशीय आतिशबाजी का विशेष प्रदर्शन होगा । रथ यात्रा दिनेश्वर मंदिर( लक्ष्मी टॉकीज के सामने से ) हवन पूजन के उपरान्त सायं काल 6:00 बजे प्रस्थान कर गांधी नगर तिराहा , छोटा चौराहा बड़ा चौराहा आई .बी .पी. चौराहा होते हुए हनुमान मंदिर मोती नगर में संपन्न होगी । मुख्य संयोजक राकेश सिंह एडवोकेट एवं रथ यात्रा पर प्रमुख राम तनेजा ने संयुक्त रूप से बताया कि रथ यात्रा समिति द्वारा निर्धारित स्थानों पर झांकियों का विशेष प्रदर्शन होगा । कोषाध्यक्ष निर्भय निगम संयोजक आर .बी . सिंह एडवोकेट एवं संचालक मनोज निगम ने संयुक्त रूप से बताया कि भक्तों द्वारा रथ यात्रा मार्ग में जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है तथा विश्राम स्थल पर 108 श्रद्धालुओं द्वारा 11 – 11दीपों से भगवान जगन्नाथ जी की आरती होगी ।









