5 किमी का चक्कर खत्म, दुर्गापुरा-मानसरोवर मार्ग पर पुलिया तैयार

जयपुर

जयपुर की आबादी के एक बड़े हिस्से को 25 अगस्त से बड़ी राहत मिलने जा रही है। दुर्गापुरा महारानी फार्म से मानसरोवर और बी टू बाॅय पास को जोड़ने वाली पुलिया का काम अब पूरा हो गया है।  निर्माण कार्य के चलते  यहां से निकलने वाले वाहनों काे बी-टू बायपास और रिद्धी-सिद्धी से टोंक रोड आने जाने के लिए 5 किमी लम्बा चक्कर लगाना पड़ रहा था।

दुर्गापुरा स्थित महारानी फार्म पुलिया  इससे लगते टोंक रोड और आगे जवाहरलाल नेहरू मार्ग को सीधे मानसरोवर,न्यू सांगानेर रोड और पृथ्वीराज नगर योजना सहित बड़े इलाके को आपस में जोड़ती है। इसके चलते द्रव्यवती नदी पर बनी इस पुलिया पर यातायात का दबाव अधिक रहता है।

यह तस्वीर साल 2024 में जयपुर में हुई भारी बारिश के बाद की है। उस समय द्रव्यवती नदी अपने उफान पर थी। इसके चलते महारानी फार्म पुलिया के उपर से होकर बहने लगी। इस वजह से यहां से गुजर रहे कई वाहन पानी के बहाव में फंस गए। एक कार तो बहाव की चपेट में आकर नदी में गिर गई। हालांकि इसमें किसी के चोट नहीं आई।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786