केंद्र में मिली छग के दो IPS को बड़ी जिम्मेदारी, चंपावत NCRB और पाठक BSF के IG बनाए गए

रायपुर। पिछले कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ने छत्तीसगढ़ के चार आईपीएस अधिकारियों को आईजी और उसके समकक्ष पद के लिए इंपैनल किया था। इनमें 2004 बैच के चार आईपीएस हैं। जिसमें नेहा चंपावत, अभिषेक पाठक के अलावे छत्तीसगढ़ में खुफिया चीफ का जिम्मा संभाल रहे अजय कुमार यादव और संजीव शुक्ला के नाम शामिल थे।

वहीं अब छत्तीसगढ़ कैडर के दो IPS को सेंट्रल में नयी पोस्टिंग मिली है। सेंट्रल डिप्टेशन में चल रहे 2004 बैच के आईपीएस अभिषेक पाठक को BSF का आईजी बनाया गया है। अभिषेक पाठक अभी एसएसबी में DIG पोस्टेड थे। वहीं 2004 बैच की ही IPS नेहा चंपावत को NCRB में IG बनाया गया है। नेहा चंपावत अभी NCRB (National Crime Record Beuro) में DIG थी।

No Image

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786