चंडीगढ़
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने जहां पंजाब में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, वहीं अब राज्य के मौसम को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पंजाब में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। विभाग का कहना है कि आज से अगले 5 दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा।हालांकि, 12 अगस्त से मौसम में बदलाव की संभावना है और उस दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर, जल संसाधन विभाग ने जानकारी दी है कि बुधवार शाम 5 बजे पोंग डैम से लगभग 23,300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि गुरुवार सुबह इससे दोगुना पानी छोड़ने की पुष्टि की गई है।
तापमान में हल्की बढ़ोतरी
बुधवार को पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली, लेकिन अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना रहा। इसके कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य का औसत अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ा, हालांकि यह अभी भी सामान्य के आसपास ही है। समराला राज्य का सबसे गर्म इलाका रिकॉर्ड किया गया, जहां तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा जिला अमृतसर में 34.5 डिग्री, लुधियाना 33.6 डिग्री, पटियाला 33.1 डिग्री (यहां 13.7 मिमी बारिश भी दर्ज की गई) जबकि फरीदकोट में 34.2 डिग्री दर्ज की गई है।