मोगा
मोगा-लुधियाना जी.टी. रोड पर हुई एक कार दुर्घटना में मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर से दर्शन कर लौट रहे अमृतसर निवासी गौरव मेहरा निवासी फॉली एन्क्लेव की मौत हो गई, जबकि रितेश डोगरा निवासी शक्ति नगर जम्मू और चालक रवि कुमार घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच कर रहे मेहना थाने के सहायक थानेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में मृतक के जीजा विशाल उप्पल निवासी अमृतसर के बयानों पर ट्रक चालक जगदीश सिंह निवासी बाबा टेक सिंह पार्क मोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसाग्रस्त कार और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। विशाल उप्पल ने बताया कि उसके जीजा और एक अन्य व्यक्ति महाकाल मंदिर उज्जैन मध्य प्रदेश से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी कार सड़क के गलत साइड में खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में उसके जीजा गौरव मेहरा की मौत हो गई और रवि कुमार व रितेश डोगरा को मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर कर दिया गया। यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। सहायक थानेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि मृतक का शव सिविल अस्पताल मोगा में पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है। ट्रक चालक की गिरफ्तारी बाकी है।