CM सैनी ने पंचकूला में बांटे आवास पत्र, घर का सपना होगा साकार, लाभार्थियों संग ली सेल्फी

पंचकूला 

मुख्यमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को आंवटन पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम सैनी ने पंचकूला में शिरकत की। अपने संबोधन में सीएम सैनी ने कहा आज केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि ऐसा अवसर है जब हजारों परिवारों का अपने घर का सपना पूरा होगा। सीएम ने कहा शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं।

सीएम सैनी ने लाभार्थियों के साथ ली सेल्फी

ग्रामीण विकास योजना 2.0 के तहत 58 गांवों के 3884 परिवारों को प्लॉट आवंटन का पत्र मिल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंच से खड़े होकर ऑडिटोरियम में मौजूद लाभार्थियों के साथ सेल्फी ली। सीएम ने कहा जिन परिवारों का सपना पूरा होने जा रहा है मैं उनकों शुभकामनाएं देता हूं।

हर गरीब को मिले अपना मकान: सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा बीते 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन गरीबों के उत्थान में लगाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा की डबल इंजन की सरकार हर गरीब के सिर पर छत के मिशन पर काम कर रही है। देश में केंद्र सरकार और हरियाणा में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना को धरातल पर उतार रही है।

डबल इंजन की सरकार आपके सपनों के घर के सपने को धरातल पर उतारकर आपको अपना हक दे रही है। मकान और प्लॉट आंवटन का पत्र आपके सपनों का दस्तावेज है। हमारी बहनें भी अब मकान और प्लॉट की मालिकन होंगी मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 30 गज के प्लॉट शहरों में गरीबों को दिए गए हैं। इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 
  

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786