पाकिस्तान-पंजाब ड्रग नेटवर्क पर रायपुर पुलिस का शिकंजा: 9 गिरफ्तार, 1 करोड़ की हेरोइन जब्त

रायपुर

 रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पंजाब से जुड़े मुख्य सप्लायर सहित रायपुर के स्थानीय नेटवर्क के कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 412.87 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस नेटवर्क के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के पुख्ता इनपुट मिले हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुख्य सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी, पंजाब के गुरदासपुर का निवासी है, जो पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर भारत में सप्लाई करता था। रायपुर में इस नेटवर्क का संचालन सुवित श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा था, जिसने कमल विहार सेक्टर-4 स्थित अपने मकान को नेटवर्क का हब बना रखा था।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। आरोपी विदेशी नंबरों से नेट कॉलिंग, वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिए ग्राहकों को माल सप्लाई करते थे। पैसों के लेन-देन के लिए म्यूल अकाउंट्स का उपयोग किया जा रहा था।

पुलिस की कार्ययोजना और कार्रवाई

आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई थी। विशेष इनपुट मिलने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी के ठिकानों पर निगरानी रखते हुए दिनांक 03 अगस्त को कमल विहार स्थित मकान में दबिश दी। वहां से तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1. लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39), निवासी गुरदासपुर, पंजाब

2. सुवित श्रीवास्तव (31), निवासी राजेन्द्र नगर, रायपुर

3. अश्वन चंद्रवंशी (33), निवासी जामसरा, राजनांदगांव

4. लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव (24), निवासी सतनामीपारा, रायपुर

5. अनिकेत मालाधरे (24), निवासी गोंदिया, महाराष्ट्र

6. मनोज सेठ (27), निवासी महासमुंद

7. मुकेश सिंह (39), निवासी टाटीबंध, रायपुर

8. जुनैद खान उर्फ सैफ चिला (27), निवासी मौदहापारा, रायपुर

9. राजविंदर सिंह उर्फ राजू (30), निवासी कांकेर

इन सभी आरोपियों के कब्जे से हेरोइन, मोबाइल फोन, तौल मशीन, सिल्वर पेपर रोल, नशा करने के उपकरण, एटीएम कार्ड, चेक बुक, और एक क्रेटा कार जब्त की गई है।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786