वैभव सूर्यवंशी ने चौथे मेंस यूथ वनडे मैच में रचा इतिहास, सबसे तेज शतक जड़ा, पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड ध्वस्त

नई दिल्ली
वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच चौथे मेंस यूथ वनडे मैच में इतिहास रच दिया। वैभव ने शतक जड़कर 12 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया। वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यवंशी ने 52 गेंद पर शतक पूरा किया और पाकिस्तान के कामराम गुलाम के 53 गेंद पर शतक बनाने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी तेजतर्रार पारी के दौरान 10 चौके और 7 छक्के लगाए।
 
यूथ वनडे में सबसे तेज शतक
    52 गेंद – वैभव सूर्यवंशी – भारत U19 बनाम इंग्लैंड U19 – वॉर्सेस्टर (2025)
    53 गेंद – कामरान गुलाम – पाकिस्तान अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 – लीसेस्टर (2013)
    68 गेंद – तमीम इकबाल – बांग्लादेश अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 – फतुल्लाह (2005/06)
    69 गेंद – राज अंगद बावा – भारत U19 बनाम युगांडा U19 – तारौबा (2021/22)
    69 गेंद – शॉन मार्श – ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 बनाम केन्या अंडर 19 – डुनेडिन (2001/02)

टेस्ट में मचा चुके हैं धमाका
बता दें कि पिछले साल 14 वर्षीय इस खिलाड़ी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ मेंस यूथ टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था। उन्होंने सिर्फ 56 गेंद पर शतक जड़ा था। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के मोईन अली हैं, जिन्होंने 2005 में 56 गेंद पर शतक लगाया था।

इंग्लैंड में जमकर गरज रहा वैभव का बल्ला
गौरतलब हो कि सूर्यवंशी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैच में उन्होंने 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा था, जो किसी भारतीय द्वारा यूथ वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। सूर्यवंशी 31 गेंद पर 86 रन बनाकर आउट हो गए थे। सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने 48 और 45 रन बनाए थे।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786