MLA सत्यनारायण शर्मा और पंकज शर्मा ने 1500 बच्चों का सम्मान कर बढ़ाया मनोबल… जानिए क्या कहा

रायपुर। राजधानी के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में सत्यनारायण फैंस क्लब ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस उपलब्धि के साथ आप सभी आगे नई तरह की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसके लिए ढेरों बधाई. उन्होंने कहा कि रायपुर ग्रामीण में पहले एक भी

काफी संघर्ष और प्रयासों के बाद यहां प्रथम महाविद्यालय की शुरुआत हुई

महाविद्यालय नहीं था, किन्तु काफी संघर्ष और प्रयासों के बाद यहां प्रथम महाविद्यालय की शुरुआत हुई. यही नहीं रायपुर ग्रामीण में जल्द ही 2 नए महाविद्यालय की शुरुआत होने जा रही है. इससे आप सभी को ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. आप सभी छात्र आगे जीवन में खूब तरक्की करें. इस दौरान पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन शुक्ला ने पंकज शर्मा को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए कार्यक्रम की जमकर सराहना की. उन्होंने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें आगे बढ़ने और तरक्की की राह दिखाई. कुलपति ने छात्रों से कहा कि वे विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स पर प्रवेश लेकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें. उन्होंने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आपने अपने जीवन का एक चरण पूरा कर लिया है. और अब जिस चरण पर प्रवेश कर रहे हैं, उस पर मैच्योरिटी बेहद जरूरी हैं

1500 छात्राओं का हुआ सम्मान

रायपुर ग्रामीण विधानसभा के करीब 1500 छात्र -छात्राओं का सम्मान किया गया. इन छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है.इवेंट के अंतिम चरण में पंकज शर्मा ने सभी के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की खुशियां बांटी. इस दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.. इस अवसर पर प्रमुख रूप से बिरगांव नगर निगम के महापौर नन्दलाल देवांगन, रायपुर जिला स्कॉट गाइड आयुक्त डॉक्टर सुरेश शुक्ला,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीरगांव के अध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, बिरगांव नगर निगम सभापति कृपाराम निषाद, आशीष दुबे, अशरफ हुसैन,मोवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माधव साहू, रायपुर नगर निगम पार्षद राजा बंजारे, ऋषि बारले, हेमंत पटेल बिरगांव नगर निगम पार्षद भारती नंदू चंद्राकर, संतोष साहू, डॉक्टर एस एम शकील, रितेश सिंह, दिलदार कुमेरे, डिकेंद सिन्हा, एल्डरमैन पार्षद चंदन पाल,राजेंद्र साहू, महिला कोंग्रेस अध्यक्षा पुष्पलता वैष्णव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?