यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये ट्रेनें रहेंगी रद्द…

 रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। बीते दिनों रायपुर रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण के चलते कई दिनों तक ट्रेने प्रभावित हुई थी। अब एक बार फिर ट्रेनें रद्द होंगी और कुछ ट्रेने देरी से रवाना होंगी।दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 219 में सबवे लांचिंग हेतु ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है |जिसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से की कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

रद्द की गई गाड़ियां –

24 मई 2023 को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी | 24 मई 2023 को टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी | दिनांक 23 मई 2023 को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, 07 घंटे देरी से रवाना होगी. योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी |

दिनांक 23 मई 2023 को राजेन्द्रनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, राउरकेला में समाप्त होगी तथा दिनांक 24 मई 2023 को 13287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर के रूप में राउरकेला से रवाना होगी | इसप्रकार ये गाडियाँ 24 मई 2023 को राउरकेला-दुर्ग-राउरकेला के मध्य रद्द रहेगी

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786