फंदे पर लटकती मिली विधायक के भतीजे

 उत्तर प्रदेश  | में ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को बीजेपी के सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के भतीजे ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुशवाहा के भतीजे मुकेश (39) का शव आरएमबी कॉलेज के पास खेत में खड़े पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला। वहां से निकल रहे लोगों ने इसकी सूचना सदर विधायक और उनके परिजनों व पुलिस को दी।

दरअसल, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के झांसी ललितपुर नेशनल हाईवे से कुछ दूर स्थित रघुबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय के पास खेतों में अस्थाई घर बनाकर कई परिवार रहते हैं। यहीं पर सदर विधायक के भाई वृंदावन भी अपने बेटे मुकेश व परिवार सहित रहकर सब्जियों की खेती बाड़ी करते हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात परिवार के सभी लोग ने खाना खाने के बाद सोने चले गए। सुबह नींद से खुलने पर परिजनों ने मुकेश को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान खेत पर एक पेड़ से उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। परिजनों ने आनन-फानन में मुकेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस के मुताबिक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786