छत्तीसगढ़ में नोटबंदी को लेकर सियासत हुई तेज कांग्रेस ने कहा मोदी सरकार के असफलता के प्रमाण है जनता को परेशान करने का काम बीजेपी कर रही है RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे।भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे।
बीजेपी कांग्रेस आमने -सामने
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि नोटबंदी की असफलता के बाद एक बार फिर 2000 रु के नोट को बंद करने का निर्णय आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनेगा । आरबीआई के द्वारा 2000 रु के नोट को चलन से बाहर करने का निर्णय घातक और आत्मघाती कदम है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री रहे डॉ रमन सिंह ने कहा है कि आरबीआई की एक सामान्य प्रक्रिया है। बड़े नोटों को बंद करना एक प्रचलित प्रक्रिया है देश की वित्तीय स्थिति को देखते हुए बेहतर डिसीजन है वैसे भी 2000 के 89% नोट आरबीआई में जमा है बाकी नोट भी जमा हो जाएंगे।
मोहन मरकाम – जनता का परेशान करने वाला कदम.
और मोदी सरकार में बढ़े भ्रष्टाचार में 2000रु के नोट का महत्वपूर्ण योगदान है। मरकाम ने कहा कि आज 2000रु के नोट को बंद करने का निर्णय मोदी के मित्रों को लाभान्वित करने की योजना है मोदी के मित्र अब जमा किए हुए 2000 रु के नोटों को आम जनता के माध्यम से बैंकों में जमा करवाएंगे दिहाड़ी मजदूर छोटे व्यापारी खोमचा वाले 2000 रु के नोट से परेशान होंगे और उस को बदलने के लिए बैंकों के लाइन में खड़े रहेंगे इस भीषण गर्मी में इस प्रकार का निर्णय गरीब जनता के ऊपर अत्याचार है आरबीआई को बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने 2000 रु के नोट को बंद करने का निर्णय क्यों लिया है ?और 2000 के नोट के स्थान पर अब क्या 2000, 1000रु और 500रु से छोटी नोट जारी करेगी?या
23 मई से बदलवा सकेंगे नोट
2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं। हालांकि, परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कहा है कि एक बार में 20,000 रुपये ही जमा कराए या बदले जा सकते हैं।
30 सितंबर तक का है टाइम
आप एक निश्चित अवधि तक ही इन 2 हजार रुपये के नोट्स को बदलवा सकते हैं। RBI के अनुसार, सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2 हजार रुपये के नोट को बदलेंगे। अर्थात आप 30 सितंबर, 2023 तक इन नोटों को बैंक में जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं।