रायपुरः कर्नाटक में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12.30 को होना है। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के मुंख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शिरकत करेंगे।
कर्नाटक में शानदार जीत के बाद कांग्रेस ने समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की है। कांग्रेस इस कार्यक्रम को विपक्षी एकता के ट्रेलर के रूप में दिखाना चाहती है, यही वजह है कि इसे करीब 20 विपक्षी पार्टियों को न्योता भेजा गया है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है। कई दिनों तक चले सस्पेंस के बाद कांग्रेस हाईकमान ने सीएम पद के लिए सिद्धारमैया का नाम फाइनल किया है। कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया जा रहा है। आज सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का शपथ ग्रहण होना है।
विपक्ष के कई बड़े खिलाड़ियों से दूरी
शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 19 विपक्षी दलों को न्योता भेजा है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार, आरजेडी के तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, एनसीपी नेता शरद पवार और उद्धव ठाकरे शामिल हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस ने कई गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस समारोह में न्योता नहीं दिया है। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के केसीआर, आंध्र प्रदेश के वाईएस जगन मोहन रेड्डी, केरल के पिनराई विजयन और ओडिशा के नवीन पटनायक शामिल हैं। इन नेताओं को इसलिए न्योता नही दिया गया है क्योंकि ये नेता अपने अपने राज्यों में कांग्रेस को चुनौती देते हैं।