रायपुरः बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए निर्णय के अनुसार बीजेपी आज से पूरे प्रदेश में चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान की शुरूआत कर दी है। पार्टी के कई नेता प्रदेश के अलग अलग गोठानों मे जाकर गोठान की वास्तविक स्थिति को उजागर कर रहें है। पार्टी के प्रवक्ता और रायपुर प्रभारी सौरभ सिंह ने कोटमी सोनार स्थित गोठान का निरीक्षण किया। वहीं बीजेपी सांसद सुनील सोनी पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत पार्टी नेताओं के साथ रायपुर के कई गौठानों का निरीक्षण कर रहें है।
इसी तरह से पार्टी के अन्य नेता पूरे प्रदेश के अलग अलग गौठानों का निरीक्षण कर रहें हैं। गौरतलब हो कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने पिछले दिनों रायपुर के गोढ़ी गोठान का निरीक्षण पार्टी के महामंत्री ओ पी चौधरी और विजय शर्मा समेत पार्टी के अन्य नेताओं के साथ किया था और गोढ़ी के गौठान में कई तरह की अनियमितताओं को उजागर किया था। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तीखी झड़प भी हुई थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के अभियान का विरोध किया था
दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि गौठान में नाम पर पूरे प्रदेश के हजारों करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पूरे प्रदेश में गौठानों को नाम पर हजारों करोड़ रूपए का वारा-न्यारा किया गया है लेकिन गौठान में न तो गाय है, न तो गाय के लिए चारा है और न ही पीने के लिए पानी है। बीजेपी के अनुसार पूरी राशि का बंदर बांट किया गया है जिसे उजागर करने के लिए पार्टी ने पूरे प्रदेश में चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान चलाने का निर्णय लिया है।