जांजगीर चांपा: एक तरफ प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो रही है दूसरी तरफ शराब से लोगों की जान जा रही है. जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोकदा गांव में 3 युवकों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से तीनों की मौत हुई है. जांच जारी है. मृतकों में एक युवक नंदलाल कश्यप आर्मी जवान था. उसकी शादी दो दिन पहले हुई थी.
जहरील शराब से मौत की आशंका: आर्मी जवान नंदलाल कश्यप की शादी दो दिन पहले हुई थी. आज भोज कार्यक्रम था, लिहाजा पूरे गांव और आसपास के गांव वालों को न्योता दिया गया था. भोज के लिए सुबह से तैयारियां चल रही थी. इसी बीच सुबह 7 बजे नंदलाल, परस राम साहू, और सतीश कश्यप दाल पिसाने चक्की जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने कोचिया से देसी शराब खरीद कर पीना शुरु किया. कुछ ही देर में एक एककर तीनों बेहोश हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. आनन फानन में तीनों को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.