जाट महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया। सीएम शिवराज ने वीर तेजाजी बोर्ड गठन करने की घोषणा की। इतना ही नहीं तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर ऐच्छिक अवकाश का भी ऐलान किया।
‘यह मेरे बस में नहीं, झूठ नहीं बोलूंगा’
वही सीएम शिवराज ने विधानसभा चुनाव में जाट समाज को बीजेपी की ओर से 10 टिकट देने की मांग पर कहा, यह मेरे बस में नहीं, झूठ नहीं बोलूंगा। यह पार्टी का मामला है। हम पार्टी में बात पहुंचाएंगे।









