छत्तीसगढ: छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके परिपालन में थाना बसना में लगातार कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 09/05/2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि उड़ीसा पदमपुर की ओर से बसना तरफ एक ग्रे कलर का स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG04KT4136 में एक व्यक्ति गांजा लेकर जा रहा है कि सूचना मिलने पर मिलने पर मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर रवाना होकर ग्राम बंसुला चौक मे उड़ीसा की ओर से आने वाली वाहनों पर निगरानी किया गया इसी दरमियान मुखबिर के बताये ग्रे कलर का स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG04KT4136 आया जिसे रोककर चालक से पूछताछ किया गया।
जिसने अपना नाम सत्या नायक पिता लखन नायक उम्र 28 साल साकिन गुलगुलापदर थाना मोनोमुंडा जिला बौद्ध हाल झोपडीपडा सोनपुर जिला सोनपुर उडिसा का निवासी होना बताया वाहन में क्या रखे हो पुछने पर पीछे डिक्की में 02 बोरीयों में गांजा होना बताया तब NDPS ACT के तहत कार्यवाही में दिए गए निर्देशानुसार विधि संगत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से…
1. दो सफेद प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 40 किलो 200 ग्राम बोरी सहित कीमती 8,00,000 रूपये
2. ग्रे कलर का स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG04KT4136 कीमती 3,00,000/- रूपये ,
3. एक नग रेडमी कंपनी का मोबाईल टच स्क्रीन कीमती 3000/- रूपये,
4. एक नग धारा 50 एनडीपीएस का नोटिस मूल प्रति व एक नग धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस मूल प्रति। जुमला किमती 11,03000 रू., जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपराध क्रमांक 247/23 धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम, हरिश साहू, बसंत जोल्हे, बिरेन्द्र साहू, उमेश साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई ।