यहां ऑनलाइन सुन सकेंगे शिवमहापुराण की कथा…भारी बारिश के चलते पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कैंसिल

भिलाई:  झमाझम बारिश और तेज हवा ने भिलाई के सबसे बड़े आयोजन श्री शिव महापुराण कथा स्थल का हुलिया बदल दिया। रात भर हुई बारिश की वजह से पूरे डोम शेड और पंडालों में पानी भर गया। बाहर से आकर पंडाल में रूके लोगों को रतजगा करना पड़ा और उनका सारा सामान भी बुरी तरह भीग गया। इस बीच खबर आ रही है कि आज प्रदीप मिश्रा की कथा कैंसिल कर दी गई है। अब श्रोता ऑनलाइन माध्यम से कथा सुन सकेंगे।

बता दें कि तेज बारिश के चलते मुख्य शेड के अंदर भरे पानी को निकालने के लिए लोग रात भर मशक्कत करते रहे। किसी तरह पानी निकला तो सुबह हुई बारिश से स्थिति जस की तस हो गई। इधर इस अवस्थाओं के बीच कार्यकर्ताओं के नहीं होने से लोग काफी गुस्से में नजर आए।

सबसे ज्यादा दिक्कत उन श्रद्धालुओं को हो रही है जो कई दिनों से पंडाल में ही रह रहे हैं। यहां आयोजन समिति की ओर से गद्दे की व्यवस्था की गई थी जो अब पूरी तरह भीग चुके हैं। स्थिति यह है कि लोगों के बैठने तक की जगह नहीं है। पूरा पंडाल पानी पानी हो चुका है।

लोग अपने अपने स्तर पर किसी तरह पंडाल का पानी निकालने में जुटे हुए हैं। पर इन सारी दिक्कतों के बीच भी लोगों की आस्था कम होती नजर नहीं आ रही है। लोग इस भरी बारिश में भी खड़े होकर कथा सुनने को तैयार हैं। इधर बारिश की वजह से हुई इन अव्यवस्थाओं के पीछे लोग अब पूछ रहे हैं कि सेवा में लगे वह हजारों कार्यकर्ता अब कहां है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786