मार्शल के अंदर चेंबर बनाकर कर रहे थे गांजे की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। जिला पुलिस के साइबर सेल की टीम और कोमाखान पुलिस ने 20,00000 रुपए के गांजा के साथ दो विशाखापट्टनम के दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की आंख में धूल झोंकने महिंद्रा मार्शल के टप और वाहन के प्लेट फार्म में चेंबर बना रखा था। दोनों तस्करों को टेमरी नाका नेशनल हाईवे 353 में पुलिस ने धारदबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोमाखान पुलिस 20(ख)एनडीपीएस की कार्रवाई कर रही है।

हम आपको बता दें कि महासमुंद जिले के उड़ीसा बॉर्डर पर टेमरी नाका के पास एक वाहन महिंद्र मार्शल ओ आर 02 एन 4031 पहुंची, जिसे साइबर सेल और कोमाखान की पुलिस ने रोक कर वाहन की तलाशी ली। वाहन के छत और प्लेट फार्म पर चेंबर बना दिखा जिसे खोल कर देखा गया, तो पुलिस हैरान हो गई। गाड़ी का चेक किया गया तो उसके चेंबर में एक क्विंटल गांजा पाया गया। पुलिस ने आरोपी वंकरा सुनील माइकल पिता पीजेसु अमरावती विशाखापट्टनम और मामढी पाका सतीश पिता माधव राव अमरावती विशाखापट्टनम को गिरफ्तार कर 20 लाख के गांजा बरामद किया है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786