आम आदमी पार्टी के लिए परेशानिया कम नहीं हो रही है। कभी पार्टी के नेता जेल जा रहे है तो कभी उन पर छापे पड़ रहे है। ऐसे में एक बार फिर से पार्टी के लिए एक नई खबर आई है। अब खबर ये है की आप पार्टी को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने में देरी हो रही है।
इसकों लेकर ही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंची है। जानकारी सामने आई है की यह याचिका आप कर्नाटक के संयोजक पृथ्वी रेड्डी की तरफ से दाखिल की गई है। इस पर कोर्ट ने चुनाव आयोग को 13 अप्रैल तक निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
खबरों की माने तो कार्ट में लगाई गई याचिका के अनुसार आप राष्ट्रीय पार्टी बनने को लेकर सभी शर्तें पूरी करती है, लेकिन इसके बावजूद दर्जा मिलने में देरी हो रही है। अपकों बता दें की आप ने कर्नाटक विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में नेशनल पार्टी का स्टेटस अगर जल्द मिल जाता है तो पार्टी को फायदा होगा।