सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ रेडमी का नया स्‍मार्टफोन, जानिए इसके तगड़े फीचर्स

Redmi 12C : रेडमी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स Redmi Note 12 4G और Redmi 12C को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों ही रेडमी स्मार्टफोन्स में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और इस हैंडसेट्स की कीमत कितनी है, जानिए.

Redmi Note 12 4G Price in India

रेडमी नोट 12 4G के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. इस फोन को खरीदते समय ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद यही मॉडल आपको 13,999 रुपये में मिल जाएगा.

फोन के 6GB+128GB वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है, इस वेरिएंट पर भी समान डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. रेडमी नोट 12 4जी की सेल 6 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Amazon और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर शुरू होगी.

Redmi Note 12 4G Specifications

  • डिस्प्ले: फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है.
  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है.
  • कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  • बैटरी: 5000 MAH की बैटरी के साथ 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट का साथ मिलेगा.

Redmi 12C Specifications

  • डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. फोन 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है.
  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी 12सी में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है.
  • बैटरी: माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए 10 वॉट चार्ज सपोर्ट और 5000 MAH की बैटरी का साथ आपको फोन में मिलेगा.
  • कैमरा: फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथQVGA लेंस दिया गया है. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है.

Redmi 12C Price in India

इस बजट स्मार्टफोन के 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है तो वहीं 128 GB वाले मॉडल की कीमत 10,999 तय की गई है. इस डिवाइस की सेल 6 अप्रैल 2023 से शुरू होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?