
भारत जोड़ों यात्रा के सह यात्री रहे अय्यूब खान ने कहा सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान लाखों लाखो लोगों ने सांसद राहुल गांधी से मुलाकात कर भारत जोड़ों यात्रा की प्रशंसा करते थें या देश में हो रही आम जनमानस की समस्या बता थे या अपनी निजी परेशानियों हो या समस्या हो ये बताया करते थे।
यात्रा में लाखो महिलाएं भी राहुल गांधी के साथ चलती मिलती और अपनी बाते करती थी जिसमे कोई पीड़ित महीला अपनी पहचान ना बता कर उस पर हुई प्रताड़ना बताई होंगी, राहुल गांधी तत्काल उस महिला के समस्या पर कार्यवाही विषय पर बात की पर उस महिला ने मना कर दिया था
इस बात को राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान किसी सभा या प्रेस वार्ता में जिक्र कर दी तो ऐसे में भारत जोड़ों यात्रा से बौखलाए भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेशा की तरह फिर एक बार राहुल गांधी को घेरने , साजिश रचने लग गये मोदी सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा राहुल गांधी को नोटिस भेजना जवाब तलब करना राहुल गांधी के घर पहुंच जाना ये अलोकतांत्रिक कार्य करना शर्मनाक और निंदनीय है।
मोदी सरकार को ये भी समझना चाहिये की ये वही राहुल गांधी है जिनके परिवार ने देश की आज़ादी के लिये लडाई लड़ी है प्रधानमंत्री पद मे भी रहें देश की सेवा करते हुये दादी और पिता शहीद भी हो गये है राहुल गांधी इन्ही परिवार के सदस्य है वर्तमान में सांसद देश के प्रमुख विपक्ष के नेता है अपने कर्त्तव्य हिसाब से देशहित और देश वासियों की सेवा करते रहते है ।
देह की समस्या को भारत जोड़ों हो, संसद हो, धरना प्रदर्शन हो, आम सभा हो या प्रेस वार्ता इन सभी बातों को बेबाकी से निडरता से उठाते है देश हित में जनता के लिये लड़ते रहते है।


अय्यूब खान ने बताया की यही बाते मोदी सरकार को नापसंद है कोई भी उनकी सरकार की बुराई करे इसलिये अपने पॉवर का बेजा इस्तेमाल कर समय समय पर राहुल गांधी को डराने की कोशिश और किसी भी झूठे मनगढ़त मामले में फसाने का प्रयास में लगे रहते है
दिल्ली पुलिस जितने तत्परता इस विषय में दिखाई, उतनी तत्परता दिल्ली में बढ़ते बलात्कार की घटना पर काबू कर पाती या रोक पाती, पर इन्हे राजनीतिक इशारे में ज्यादा काम करने में रुचि लगे रहती है।
अय्यूब खान
पुर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस
लोकसभा दुर्ग, छ.ग.