मध्यप्रदेश। नीमच में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ इंदौर के कनाड़िया में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने रेप सहित कई गंभीर मामले की शिकायत असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर से की थी। इसके बाद इंदौर महिला पुलिस ने सिपाही पर केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा है। अब पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर जगह-जगह पोस्टर चस्पा करवाए है।
आरोपित कांस्टेबल का नाम अनिरुद्ध पुत्र मांगीलाल राठौर निवासी टकरावद मंदसौर है। वह नीमच थाना में पदस्थ रहा है। कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से दोस्ती की और उससे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बना लिए। अनिरुद्ध द्वारा उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।पीड़िता द्वारा शिकायत मिलने पर महिला पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित को ढूंढा लेकिन वह फरार हो गया। इस बीच आरोपी ने अग्रीम जमानत के प्रयास भी किए लेकिन वह सफल नहीं हुआ। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर इनाम घोषित किया बाद में जगह जगह पोस्टर चस्पा करवा दिए।