एवन बंजारा /ग्राउंड रिपोर्ट
राज्य के सतत और बहुउद्देशीय विकास के लिए वन आवश्यक है छत्तीसगढ़ वन विभाग राज्य में वानिकी और पर्यावरणीय कार्यक्रम के मूल्यांकन नियोजन क्रियान्वयन और निगरानी के लिए जिम्मेदार है वन विभाग का कर्तव्य होता है वे अपने अपने क्षेत्रों में कार्य योजनाओं के उचित क्रियान्वयन और सभी कार्यों के पर्यवेक्षण, स्थापना व्यय,अग्रिम सभी प्रकार के कार्य और अनुबंधों बिक्री और आपूर्ति के समान्य प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है,
बालोद जिले के डौडीं लोहारा के वन परिक्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारी ने बंदरबांट व महात्वाकांक्षी योजनाओं को धर्राशाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, आवर्ती चारागाह के नाम से लाखो रूपए शासन के खजाने से निकाल कर राशी हजम कर रहें हैं अधिकारी कर्मचारी, डोंडी लोहारा रेंज के अंतर्गत 5 आवर्ती चारागाह का निर्माण किया गया है और उनमे जंगल से ही 10000 नग हरे बांस व 2500 बल्ली कि कटाई कर चारागाह के लिए झोपडी मिर्मान किया गया है, इस विभागीय कार्य से जनता में रोष देखा जा सकता है, आसपास के रहवासी ने मांग कि है कि इस अवैध कटाई कर चारागाह में उपयोग बांस व् बल्लियों का जांच होना चाहिए कि ऐसा क्यों और किसके आदेश से ऐसा हुवा है, अगर ऐसा किया गया है तो ये भी देखा जाए कि इन बांस बल्लियों के नाम से विभाग से राशी तो नहीं निकाली गई है,