BJP सांसदों की बैठक शुरू, वित्त मंत्री बता रही हैं बजट की खूबियां

नई दिल्ली | बजट को लेकर संसद भवन परिसर में भाजपा सांसदों की बैठक शुरू हो गई है। शुक्रवार की यह बैठक पार्टी की तरफ से, खासतौर से अपने सभी सांसदों को बजट की खूबियों के बारे में बताने और उन प्वॉइंट्स की जानकारी देने के लिए बुलाई गई है, जिन्हें सांसदों को लेकर जनता के बीच जाना है। इसके साथ ही इन प्वॉइंट्स को लेकर भाजपा के सांसद सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर विरोधी दलों का जवाब भी देंगे।

 

भाजपा सांसदों के इस बजट वर्कशॉप में पार्टी के लोक सभा और राज्य सभा सदस्य मौजूद है। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पार्टी सांसदों को आम बजट को लेकर ब्रीफ कर रही हैं। में बता रही हैं जिन्हें लेकर सांसदों को जनता के बीच जाना है। दरअसल, भाजपा को यह लगता है कि सरकार के बजट में देश के आम आदमियों और समाज के विभिन्न तबकों को फायदा पहुंचाने वाली कई घोषणाएं की गई है, जिसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786