Budget 2023 Live: ‘अमृत काल का पहला बजट’, अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का पांचवा आम बजट पेश कर रही हैं. मोदी सरकार के नेतृत्व का यह 11वां बजट है इसे अमृत काल का पहला बजट भी कहा जा रहा है. वर्तमान केंद्र सरकार के लिए यह अंतिम पूर्णकालिक बजट है.

 

नई दिल्लीः आज संसद में निर्मला सीतारमण केंद्रीय #Budget2023 पेश कर रहीं हैं. बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का पांचवा आम बजट पेश कर रहीं हैं.

बता दें कि मोदी सरकार के नेतृत्व का यह 11वां बजट इसलिए भी खास है क्योंकि वर्तमान केंद्र सरकार के लिए यह अंतिम पूर्णकालिक बजट है. देश में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं.

गौरतलब है कि इस बार भी बजट पूरी तरह से पेपरलेस होने वाला है. वित्त मंत्री पांरपरिक बहि खाते पर नहीं बल्कि टैब पर बजट पढ़ेंगी. हालांकि, इससे पहले तक बजट के लिए पारंपरिक तौर से अटैची या सूटकेस में दस्तावेज़ रखे जाते थे.

हालांकि, 2016 तक बजट 31 जनवरी को पेश किया जाता था, लेकिन 2017 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करने का दिन बदल कर 1 फरवरी कर दिया था.


Budget 2023 का Live Update:

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

 


12:47 PM: बजट पेश के दौरान सेंसेक्स में 980 अंकों से ज्यादा की बढ़त. निफ्टी में 17,919 से ज्यादा अंकों की तेज़ी से आगे.


12:32 PM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, ‘सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया’


12:30 PM: निर्मला सीतारमण आगे बोलीं 2023-24 के लिए नए टैक्स स्लैब
0-3 – शून्य
3-6 लाख – 5%
6-9 लाख – 10%
9-12 लाख – 15%
12-15 लाख – 20%
15 लाख से ऊपर – 30%


12:24 PM: निर्मला सीतारमण ने निजी टैक्स पर 5 नए एलान, 7 लाख तक सालाना कमाने वालो को कोई टैक्स नहीं देना होगा.

 


12:16 PM: निर्मला सीतारमण ने कहा क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डों, हेलीपॉड्स, वाटर एयरोड्रोम और उन्नत लैंडिंग ग्राउंड का पुनरुत्थान किया जाएगा


12:15 PM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का महिलाओं को बड़ा उपहार दिया, महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा.


12:10 PM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है. 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9% रहने का अनुमान है.


12:07 PM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि, ‘वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.’

 


12:00 PM: 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी


11:55 AM: निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 3 वर्षों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए सहायता मिलेगी. 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे.


11:53 AM: वित्तमंत्री ने कहा कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.


11:50 AM: वित्त मंत्री आगे बोलीं अगले 3 वर्षों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए सहायता मिलेगी. 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे


11:47 AM: सीतारमण बोली ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.


11:45 AM: सीतारमण बोली क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट, वाटर-एयरो ड्रोन, उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को पुनर्जीवित किया जाएगा


11:42 AM: सीतारमण आगे बोली100 महत्वपूर्ण परिवहन अवसंरचना परियोजनाओं और बंदरगाहों, कोयला, इस्पात और उर्वरक और खाद्यान्न क्षेत्र के लिए प्रथम मील कनेक्टिविटी की पहचान की गई है और निजी स्रोतों से 15000 करोड़ सहित 75000 करोड़ का निवेश किया जाएगा.


11:40 AM: पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा.


11:36 AM: पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है.


11:35 AM: बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है.


11:32 AM: सीतारमण आगे बोली बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा. अगले 3 साल में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे.


11:30 AM: विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके. अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे.


11:27 AM: 7 प्राथमिकताएं समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, ग्रीन ग्रोथ, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र हैं


11:24 AM: बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा.


11:23 AM: वित्त मंत्री आगे बोलीं पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.


11:21 AM: कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी.


11:20 AM: 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है.


11:19 AM: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है.


11:18 AM: हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है


11:17 AM: हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है.


11:10 AM: हम ऊर्जा के कुशल उपयोग के लिए हरित गतिशीलता, उपकरण और नीतियों के लिए कई कार्यक्रम लागू कर रहे हैं. सबका साथ और सबका विकास ने लोगों के सभी समूहों को विशेष रूप से वंचितों को समायोजित किया है.


11:09 AM:पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड में सार्वजनिक-निजी भागीदारी की जाएगी.


11:07 AM: वित्त मंत्री बोली, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण – दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है.


11:04 AM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

 


10:46AM: प्रह्लाद जोशी बोले, ‘यह सबसे अच्छा बजट होगा। यह गरीब समर्थक, मध्यम वर्ग समर्थक बजट होगा’


10:36 AM: कैबिनेट से आम बजट को मिली मंजूरी.


10:34 AM: केंद्रीय बजट 2023 की प्रतियां संसद में पहुंच गई हैं.

 


10:20 AM: पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद में शुरू हुई. कैबिनेट द्वारा बजट 2023 को मंजूरी दिए जाने के बाद, इसे सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया जाएगा.

 


10:10 AM: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जी किशन रेड्डी संसद पहुंचे.


10:08 AM प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे संसद भवन, थोड़ी देर में होगी कैबिनेट बैठक.

 


9:56 AM: संसद भवन पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

 


9:30 AM: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केंद्रीय बजट 2023 को औपचारिक मंजूरी दी.


9:28 AM: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

 


9:03 AM: निर्मला सीतारमण वित्तमंत्रालय से हुई रवाना. राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से करेंगी मुलाकात.

 


8:50 AM: बजट पेश होने से पहले शेयर बाज़ार में तेज़ी. सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की बढ़त. निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की तेज़ी. डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूती से खुला.


8:37 AM: बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

 


8:31 AM: वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने कहा, आम जनता को क्या मिलेगा ये आपको सुबह 11 बजे पता चल जाएगा.

 


8:21 AM: आम बजट से पहले डॉ भागवत किशनराव कराड ने पूजा पाठ किया


8:13 AM: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, ‘समाज के हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा ये आम बजट। मोदी सरकार ने हमेशा देश की जनता के हित में काम किया है


7:45 AM: हर किसी की नज़र है वित्त मंत्री की तिजोरी पर, कुछ न कुछ सभी को चाहिए. यहां पढ़ें पूरा लेख 


इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया. इस सर्वे में विकास दर के कम रहने का अनुमान जताया गया है. हालांकि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

सर्वे में कहा गया है कि अगले वित्त वर्ष यानी 2023-2024 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.5 प्रतिशत बनी रहेगी. हालांकि, भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में सात प्रतिशत रहने का अनुमान है. यह पिछले साल 2021-22 के 8.7 प्रतिशत के आंकड़े से कम है.

सर्वे में कहा गया, ‘‘अर्थव्यवस्था ने जो कुछ खोया था, उसे लगभग फिर से पा लिया है. जो रुका हुआ था, उसे नया कर दिया है, और महामारी के दौरान तथा यूरोप में संघर्ष के बाद जो गति धीमी हो गई थी, उसे फिर से सक्रिय कर दिया है.’’

इसमें ये भी कहा गया है कि ‘‘महंगाई को काबू करने के लिए कर्ज़ लंबे समय तक महंगा रह सकता है.’’

इस बार के बजट में क्या-क्या खास रह सकता है. इसकी झलक हमें राष्ट्रपति के पहले अभिभाषण में देखने को मिली.

मंगलवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा था कि अमृतकाल का यह 25 वर्ष का कालखंड, स्वतंत्रता की स्वर्णिम शताब्दी का और विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है. ये 25 वर्ष हम सबके लिए और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्यों की पराकाष्ठा करके दिखाने का है.

राष्ट्रपति ने कहा था, ‘‘हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो और जिसमें आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऐसे भारत का निर्माण करना है, जिसमें गरीबी न हो, जिसका मध्यम वर्ग भी वैभव से युक्त रहे.’’

अब इस मध्यम वर्ग के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री के पिटारे में क्या कुछ खास रहेगा….उसके लिए जुड़े रहिए दिप्रिंट के लाइव ब्लॉग से.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?