नेपाल के डिप्टी PM रवि लामिछाने की संसद सदस्यता शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी। कोर्ट ने उन्हें दोहरी नागरिकता का दोषी माना है। कोर्ट ने सांसद के तौर पर उनका चुनाव भी रद्द करने की घोषणा की है। अब उन्हें उप प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा। लामिछाने पर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि उनके पास अमेरिका और नेपाल की दोहरी नागरिकता है।