शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आखिरकार लंबे इंतजार और तमाम विरोधों के बाद आज 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एडवांस बुकिंग की तरह ही सिनेमाघरों में फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। आज थियएटर्स के बाद फैंस की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग सुबह से सड़कों पर पोस्टर बैनर लेकर निकल चुके हैं। शाहरुख की ये फिल्म रिलीज से पहले ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग ढोल-नगाड़ों के बीच शाहरुख की फिल्म का स्वागत करते दिख रहे हैं।
थिएटर के बाहर बजे ढोल नगाड़े

हर तरफ जश्न का माहौल देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में लोग पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर निकले हैं। वहीं, लोगों का कहना है कि चार साल के बाद यह मौका आया है जब वह शाहरुख खान की मूवी देख पाएंगे। इसके लिए उन्होंने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। इतनी ही नहीं फैंस ने थिएटर के बाहर केक भी काटा और जमकर डांस करते हुए नजर आए।
फिल्म 7700 स्क्रीन पर हो रही रिलीज

फिल्म ‘पठान’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इस फिल्म से लंबे समय बाद एक्टर बड़े पर्दे पर अपने फैन्स की बीच आ रहे हैं। तरण आदर्श ने ट्विट पर बताया है कि शाहरुख की यह फिल्म देशभर में 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, जो हिन्दी तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में है। वहीं दुनिया भर में 2500 स्क्रीन पर आ रही है। यानी वर्ल्डवाइड यह फिल्म 7700 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।