नगरीय प्रशासन विभाग में ट्रांसफर के नाम पर मजाक चल रहा है। पहले तो तबादला आदेश जारी होता है, जिसमें सप्ताह भर में कार्यमुक्त होकर नए जगहों पर ज्वाइनिंग की आदेश दिया जाता है, लेकिन कुछ दिनों में संशोधन आदेश जारी हाेता है। एक सब इंजीनियर भी चुटकी में अपना तबादला रुकवा लेते हैं। नगर निगम बिलासपुर में पिछले डेढ़ साल में 19 इंजीनियरों और अधिकारियों के तबादले हुए, लेकिन इसमें आधे ही रिलीव हुए और आधे ने अपना तबादला ही निरस्त करा लिया। कुछ ऐसे भी इंजीनियर हैं, जिनका तबादला न तो निरस्त हुआ और न ही संशोधित, लेकिन बड़े अफसरों की मेहरबानी से जमे हुए हैं।
सितंबर 2021 से अब तक निगम में 19 इंजीनियरों और अधिकारियों के तबादले हुए, इसमें 50% ने अपना तबादला रुकवा लिया। अधिकांश के आदेश निरस्त हो गए। निगम में पिछले 22 साल में 22 कमिश्नर आकर चले गए, लेेकिन कई इंजीनियर 35 साल से एक ही जगह पर जमे हुए हैं। नगरीय प्रशासन ऐसे इंजीनियरों के तबादला तो करता है, लेकिन दिक्कत यह है कि चंद दिनों में ही संशोधन भी हाे जाता है। ऐसा लग रहा है कि ट्रांसफर के नाम पर नगरीय प्रशासन विकास विभाग में मजाक चल रहा है।
तबादले के बाद इनका संशोधन
नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने 30 सितंबर 2021 को निगम के जाेन कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर समेत 13 इंजीनियरों का तबादला आदेश जारी किया था, इसमें सब इंजीनियर प्रिया सिंह, रमनदीप छाबड़ा, मनीष यादव का ट्रांसफर रूक गया। स्मार्ट सिटी में जमे श्रीकांत नायर का भी ट्रांसफर हुआ था, लेकिन अफसरों की मेहरबानी से वे आज तक रिलीव नहीं हुए। दूसरे फेस में जोन क्रमांक 3 के कमिश्नर प्रवीण शुक्ला का जगदलपुर निगम में ट्रांसफर हुआ था, लेकिन इनका भी तबादला रूक गया। इसके बाद ईई पीके पंचायती का तबादला हुआ और वे रिलीव भी हो गए।
आदेश के बाद ये समय पर रिलीव हुए थे
सितंबर 2021 में जोन कमिश्नर सत्यनारायण गुप्ता, राजस्व अधिकारी विजय पांडे, असिस्टेंट इंजीनियर अनूप कुमार सोनी, कार्यपालन अभियंता डीके शर्मा, डिप्टी कमिश्नर लाल अजय बहादुर सिंह, सब इंजीनियर ललित कुमार त्रिवेदी, सब इंजीनियर शिव कुमार गर्ग, सब इंजीनियर भूमिका शास्त्री, सब इंजीनियर वैभव अग्रवाल, सब इंजीनियर आशीष अग्रवाल समेत तत्काल रिलीव हुए थे।
ईई चौहान, ठाकुर के बाद सोम का तबादला
हाल ही में ईई आरएस चौहान तबादला हुआ था, लेकिन उनका रिटायरमेंट महज 4 माह बचा हुआ है, तो उन्हें हाईकोर्ट से स्टे मिल गया। प्रभारी ईई गोपाल ठाकुर अभी तक रिलीव नहीं हुए है। कुछ दिनों पहले एई सोम शेखर का भी ट्रांसफर हुआ है।
इन्हें रिलीव कराने बना था दबाव
निगम के डिप्टी कमिश्नर और स्मार्ट सिटी में जीएम रहे खजांची कुम्हार का कोरबा निगम में तबादला हुआ था। वे जब तक यहां से रिलीव नहीं हुए हुए थे, तब तक बार-बार दबाव बनाया जाता रहा। यहां तक संचालनालय स्तर से रिलीविंग के लिए आदेश भी जारी हुआ था। जबकि उन्होंने अपने काम के दम पर बिलासपुर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में कई अवार्ड भी दिलाया। बताया जाता है कि निगम के कुछ इंजीनियरों और ठेेकेदारों के कहने पर ही उनका तबादला किया गया था।
जल्द रिलीव किए जाएंगे
“ईई आरएस चौहान का हाईकोर्ट से स्टे है। गोपाल ठाकुर समेत अन्य इंजीनियर, जिनके तबादले हुए हैं उन्हें जल्द ही रिलीव किए जाएंगे।”