ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लुटियन की दिल्ली जी20 के लिए ट्यूलिप की फूलों से सजने जा रही है। आने वाले वक्त में इस इलाके की सड़कों पर पीले, सफेद, संतरी, बैंगनी, नीले, गुलाबी व लाल रंग के करीब 1.26 लाख ट्यूलिप लगाए जाएंगे। जरूरत होने पर इनकी संख्या में इजाफा करने की भी नई दिल्ली पालिका परिषद की योजना है। इसी कड़ी में शुक्रवार एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शांतिपथ व चाणक्यपुरी में ट्यूलिप लगाकर शुरुआत भी की।
सतीश उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ाने और जी 20 की मेजबानी को ध्यान में रखते हुए एनडीएमसी के उद्यान विभाग एक लाख से ज्यादा ट्यूलिप के फूल लगाने जा रहा है। जी 20 की अध्यक्षता उसके इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण होगा। इसको बेहतरीन आयोजन बनाने के लिए एनडीएमसी सड़कें और फुटपाथ सुधारने, लाइटिंग सिस्टम ठीक करने से लेकर हर स्तर पर तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में लुटियन की दिल्ली ट्यूलिप फूलों से सजाई जाएगी। सतीश उपाध्याय के मुताबिक, ट्यूलिप बल्बों के साथ बड़ी चुुनौती भी है। इसे सुप्तता को तोड़कर अंकुरित करने के लिए 15 दिनों के न्यूनतम 5 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है। इसके लिए एनडीएमसी ने प्री-ट्रीटेड और प्री-प्रोग्राम फूल खरीदे जो अनियमित मौसमी दशाओं में सुरक्षित रहें। उपाध्याय का कहना है कि ट्यूलिप की संख्या 1.26 लाख कर दी गई है।
दिखेंगे दूसरे फूल भी
ट्यूलिप के अलावा एनडीएमसी फूलों की कई किस्में सड़कों के किनारे लगाएगा। इसमें पिटूनिया, सालविया, सेनानेरिया, डिमाफ़ोटिका, एंटिरीनम, पापी, वरबीना, डायनथस होलीहोक, नास्तुरिटियम, बाइला, केलुम्ड्ला, डेसी, मेट्रोकेरिया, कोरिओप्सिस, लाईनम समेत दूसरी कई किस्में शामिल हैं।
सुंदरता के लिए परिषद बढ़ा रही कदम
लुटियन की दिल्ली का सुंदर बनाने के साथ लोगों को इसके बारे में सचेत भी कर रही है। इसी वजह से फ्लॉवर फेस्टिवल और ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन होगा। वहीं, कनॉट प्लेस, रणजीत सिंह पुल, बाराखम्बा रोड, तालकटोरा गार्डन, 11 मूर्ति, मंडी हाउस गोल, आरएमएल गोल, विंडसर प्लेस गोल सी हेक्सागन, सुनहरी बाग गोल, तिलक मार्ग समेत दूसरे स्थानों पर विशेष सेल्फी प्वाइंट्स बनाए जाएंगे।
राष्ट्रपति भवन से बाहर निकला ट्यूलिप
सतीश उपाध्याय ने बताया कि पहले इन फूलों को राष्ट्रपति भवन में देखा जाता था। अब इन्हें एनडीएमसी के सार्वजनिक क्षेत्रों में लगाया जा रहा है। एनडीएमसी देश का पहला नगरीय निकाय है, जिसने इस प्रकार के बहुमूल्य फूलों को लगाया है। इस मामले में एनडीएमसी एक रोल मॉडल है। उपाध्याय ने कहा कि इन बहुमूल्य फूलों से लोगों की लाइफ स्टाइल पर भी असर पड़ेगा।
विस्तार
लुटियन की दिल्ली जी20 के लिए ट्यूलिप की फूलों से सजने जा रही है। आने वाले वक्त में इस इलाके की सड़कों पर पीले, सफेद, संतरी, बैंगनी, नीले, गुलाबी व लाल रंग के करीब 1.26 लाख ट्यूलिप लगाए जाएंगे। जरूरत होने पर इनकी संख्या में इजाफा करने की भी नई दिल्ली पालिका परिषद की योजना है। इसी कड़ी में शुक्रवार एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शांतिपथ व चाणक्यपुरी में ट्यूलिप लगाकर शुरुआत भी की।