
कोरोना जांच
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि संक्रमण दर 0.31 फीसदी ही बनी हुई है। रविवार को 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। राहत की बात यह है कि आठ मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दी गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए। जबकि आठ मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 42 हो गए हैं। इनमें से 28 होम आइसोलेशन में और तीन अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से एक वेंटिलेटर पर और दो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी तक कोरोना के 2007233 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1980670 मरीज ठीक हो चुके, जबकि 26521 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।
विस्तार
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि संक्रमण दर 0.31 फीसदी ही बनी हुई है। रविवार को 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। राहत की बात यह है कि आठ मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दी गई।